मऊ, मार्च 5 -- मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों में एसआईएस इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में जनपद के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तिथिवार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर के पद पर योग्यतानुसार भर्ती की जाएगी। बताया कि विकास खंड परदहां एवं बड़रांव में 10 एवं 11 मार्च को, विकास खंड कोपागंज और रतनपुरा में 17 एवं 18 मार्च को, विकास खंड रानीपुर एवं घोसी में 19 एवं 20 मार्च को, विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना एवं फतेहपुर मंडाव में 21 एवं 22 मार्च को, विकास खंड दोहरीघाट में 23 एवं 24 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा। डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत और विदेशों में...