गाजीपुर, दिसम्बर 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए भारत सरकार के सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय की ओर से पारित एक्ट के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। हर ब्लाक में शिविर के आयोजन के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है। उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि सभी विकास खंड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लिमिटेड की ओर से बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तिथिवार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ब्लॉक मरदह में 16 और 17 दिसंबर, बिरनो में 18 और 19 दिसंबर, सदर में 20 और 21 दिसंबर, करंडा में 22 और 23 दिसंबर को ब्लॉक में भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा। डिप्टी कमांडेंट रजनीश कुमार राय और राजवीर चौहान ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सिविल डिफेंस के तहत एनडीआरफ द्वारा ट्रेनिंग सभी प्रशिक्...