गाजीपुर, अगस्त 2 -- गाजीपुर। जनपद के तीन विकास खण्ड मुख्यालयों में एसआईएस इंडिया लिमिटेड की ओर से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग तिथियों पर जमानियां, रेवतीपुर और जखनिया ब्लाक में भर्ती की जाएगी। 6 एवं 7 अगस्त को रेवतीपुर ब्लॉक एवं जमानियां ब्लॉक और 8 एवं 11 अगस्त को जखनियां ब्लॉक में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। ट्रेनिंग सेंटर के हेड डिप्टी कमांडेंट रजनीश कुमार राय ने बताया कि एसआईएस सिविल डिफेंस के तहत एनडीआरफ की ओर से ट्रेनिंग सभी प्रशिक्षु को दिया जाता है और सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशों में कर रही है। जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर में सुरक्षा सैनिक और ऑफिसर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड में लम्बाई 167.5 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम तथा योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। वहीं...