जमशेदपुर, जून 15 -- टाटा स्टील की सेफ्टी एपेक्स कमेटी की बैठक में जीरो दुर्घटना का लक्ष्य हासिल करने पर विशेष बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता कंपनी के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने की। उन्होंने कहा कि सेफ स्टील बनाना प्राथमिकता है और सुरक्षा के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने टेक्नोलॉजी के अधिकतम उपयोग की सलाह दी। बैठक में जमशेदपुर, कलिंगानगर और मेरामंडली में हाल में हुई दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई। बताया गया कि ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए रेड रिस्क एरिया की पहचान के लिए अध्ययन कराया जाएगा। यह बैठक सेफ्टी क्षेत्र में कंपनी की सर्वोच्च समिति है। इसमें टाटा स्टील के सेफ्टी विभाग के वाइस प्रेसिडेंट सहित विभिन्न यूनियनों के अध्यक्ष भी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...