गोरखपुर, दिसम्बर 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम गोरखनाथ में पुलिस-प्रशासन के अफसरों के साथ खिचड़ी मेला और गोरखपुर महोत्सव को लेकर समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने बैठक में साफ शब्दों में कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा-सुविधा और सहूलियत में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। अभी से पूरी तैयारी कर लें। खिचड़ी मेले की तैयारियों को लगभग पूरा जानकर उन्होंने संतोष जताया। साथ ही कहा कि नववर्ष के पहले दिन उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ प्रशासन के लिए खिचड़ी मेला के प्रबंध के रिहर्सल के रूप में होगी। इस दिन के प्रबंध से खिचड़ी मेला की तैयारियों को भी भौतिक रूप से परखने का अवसर मिल जाएगा। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने खिचड़ी मेला के प्रबंध को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से उनकी तैयारी की जानकारी ली। मुख...