चाईबासा, मई 16 -- सेल खदान में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरू के महामंत्री राजेंद्र सिंधिया ने कहा कि सेल गुवा खदान में हुई ठेका श्रमिकों की हादसे से सेल किरीबुरु समेत झारखंड ग्रुप ऑफ माईनस की सभी प्रबंधन को सचेत होने की जरूरत है। सुरक्षा से लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है। सुरक्षा सर्वोपरि है। इसे नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता। खदान के अंदर ही क्या सिर्फ सुरक्षा देखी जाती है, खदान के बाहर भी सुरक्षा जरूरत है। खास कर सिविल, ट्रांसपोर्ट और अस्पताल में कार्य करने वाले मजदूरों की सुरक्षा भी अहम है। ऐसा देखा गया है सिविल विभाग जो खदान गेट से बाहर है, कार्यस्थल पर सुरक्षा का ध्यान नहीं दिया जाता है ना ही सुरक्षा की सामान उपलब्ध कराया जाता है ठेकेदार के द्वारा अथवा प्रबंधन के द्वारा। कार्यस्थल पर ना ही सुपरवाजर ...