पीलीभीत, मार्च 12 -- बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल बरखेड़ा में 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया, जिसमें कर्मचारियों को पुरस्कार वितरित किए गए। ईएचएस विभाग के प्रमुख संदीप मौर्य ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई। यूनिट हेड आशीष त्रिपाठी सहित अन्य विभाग के विभागाध्यक्षों देवेन्द्र यादव, सुबोध गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, जेके साहनी, हरीश ज्याला, डॉ.डीएन शर्मा ने सुरक्षा के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। सुरक्षा सप्ताह के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं बैनर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नारा प्रतियोगिता के विजेताओं को यूनिट हेड ने पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...