जहानाबाद, सितम्बर 23 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले के सभी पंचायत एवं प्रखंडों में प्रतिदिन स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में काको प्रखंड में आयोजित शिविर की शुरूआत डॉ. प्रीति की अध्यक्षता में हुआ। इस शिविर के माध्यम से 25 सितंबर तक सभी सफाई मित्रों व कर्मियों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य की जांच कराया जा रहा है। डीडीसी डॉ. प्रीति ने अपने संबोधन में कहा कि इस शिविर के माध्यम से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियों में लगे सभी कर्मियों एवं उनके परिवारों का स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित किया जा रहा है, साथ ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से आच्छादित कर सम्मान पत्र भी प्रदान किए जा रहे हैं। जिले में आयोजित शिविरों के दौरान आज तक कुल 760 स्वच्छता कर्मियों ...