अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। एनटीपीसी टांडा ने परियोजना का 26वां स्थापना दिवस मनाया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने परियोजना के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ विश्वकर्मा पार्क में केक काटा और सुरक्षा की शपथ दिलाई। इससे पूर्व एनटीपीसी गीत की प्रस्तुति की गई। कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने कहा कि सुरक्षा एनटीपीसी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दुर्घटना मुक्त कार्यस्थल के लिए सभी को सजग एवं अनुशासित रहना आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदाकारों ने सामूहिक रूप से केक काटकर स्थापना दिवस की खुशियां साझा कीं। इस दौरान आयोजित सुरक्षा संबंधी प्रतियोगिताओं में विजयी कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी ने सुरक्षित कार्य संस्कृति अपनाने का संकल्प लिया। समारोह में महाप्रबंधक प...