भभुआ, सितम्बर 30 -- पंडाल को दो हिस्से में बांटकर युवा करा रहे हैं महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का प्रवेश सड़क-पंडाल से भीड़ हटाने में जुटे, वृद्ध भक्तों को सहारा दे पहुंचा रहे हैं युवक 40 पूजा पंडालों में युवाओं की टोली कर रही भक्तों की सेवा (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर की करीब 40 पूजा समितियों ने पंडालों में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए 600 युवा वोलेंटियर को तैनात किया है। वह प्रशासन को सुरक्षा व विधि-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को मदद कर रहे हैं। यह वोलेंटियर महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को मां का दर्शन-पूजन कराने में सहयोग दे रहे हैं। मंगलवार को माइक से लोगों को कतार में बारी-बारी से मां के पूजन-अर्चन के लिए जाने और भीड़ नहीं लगाने की अपील करते सुने जा रहे हैं। वोलेंटियर पूजा पंडाल को दो हिस्सों में बांटकर महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को प्रवेश...