अयोध्या, अगस्त 15 -- अयोध्या, संवाददाता। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने लखनऊ में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से भेंट की। मुलाकात के बाद विधायक गुप्ता ने बताया कि अयोध्या की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। विधायक के अनुसार मुलाकात के दौरान उन्होंने विशेष अवसरों धार्मिक उत्सव, पर्व और भीड़-भाड़ वाले आयोजनों के दौरान लगाए जाने वाले यातायात प्रतिबंधों पर बात की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए ये प्रतिबंध जरूरी हैं, लेकिन इसके साथ ही स्थानीय नागरिकों की दैनिक दिनचर्या पर पड़ने वाले असर को भी कम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और सुविधा का संतुलन बनाए रखना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने डीजीपी से अयोध्या में यातायात योजना को इस तरह तैयार करने का आग्रह ...