मुंगेर, अप्रैल 24 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष इनामुल हक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला देश की सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान बन कर सामने आया है। कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है और वर्तमान मौसम में वहां पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ जाती है, ऐसी स्थिति में वहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए थी। किन्तु यह हमला सुरक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ी चूक को दर्शाती है, जो सरकार की वर्तमान व्यवस्था प्रणाली को कलंकित करती है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी बगल के देश से घुस कर कश्मीर में आते हैं और वहां ...