समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- एसी ने किया वज्रगृह का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा समस्तीपुर। 14 नवंबर को निर्धारित मतगणना कार्य को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में अपर समाहत्र्ता राजस्व ब्रजेश कुमार ने बुधवार को समस्तीपुर कॉलेज परिसर स्थित वज्रगृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल की तैयारियों तथा ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। वज्रगृह की त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मतगणना दिवस तक सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर समाहत्र्ता ने परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, रिकॉर्डिंग सिस्टम तथा सुरक्षा ड्यूटी के लॉग बुक की जांच...