बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- खुर्जा सीओ शोभित कुमार और कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने सोमवार को पुलिस टीम के साथ नगर क्षेत्र में पैदल मार्च किया। नगर के गांधी मार्ग, पदम सिंह गेट, बजाजा बाजार, बिंदा वाला चौक समेत अन्य स्थानों पर पैदल मार्च करते हुए उन्होंने सभी से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि अगर कोई किसी भी तरह की अफवाह फैलाता है, तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। इस दौरान सर्राफा व्यापारियों से भी वार्ता करते हुए पुलिस व्यवस्था को लेकर जानकारी जुटाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...