साहिबगंज, दिसम्बर 11 -- साहिबगंज। ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की साहिबगंज इकाई के सदस्यों के साथ गुरुवार को नगर थाना में पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में ईस्टर्न चेंबर के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने जिला पुलिस प्रशासन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की एसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस ने क्राइम कंट्रोल का उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जितनी भी घटनाएं और दुर्घटनाएं साहिबगंज में हुई हैं, उनका उद्भेदन पुलिस ने यथाशीघ्र कर दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है। बैठक में साहिबगंज की सुरक्षा और व्यवस्था में सुधार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव चेम्बर ने पुलिस के समक्ष प्रस्तुत कर उस पर विस्तार से चर्चा की। चेंबर के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि चेम्बर के कतिपय सुझावों पर अमल कर साहिबगंज की सुरक्षा ...