बदायूं, जनवरी 1 -- बदायूं, संवाददाता। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए एसएसपी ने शहर के प्रमुख बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त की। पुलिस अधिकारियों ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था परखी और नागरिकों से संवाद कर सतर्कता बनाए रखने की अपील की। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल, सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी और महिला थाना प्रभारी के साथ शहर क्षेत्र में पैदल गश्त की। गश्त पुलिस लाइन चौराहा, लावेला चौक, इंद्राचौक, छह सड़का और सर्राफा बाजार जैसे प्रमुख और व्यस्त इलाकों में की गई। एसएसपी ने सिटी मॉल पहुंचकर नववर्ष के आयोजनों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। इसके साथ ही ...