अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टीकाराम कॉलेज में हुई घटना के बाद सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल उठने लगे हैं। कॉलेज में जहां पुरुषों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं था तो वहीं महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे कैमरे खराब पड़े थे। वहीं, कॉलेज स्टाफ घटना की सूचना के बावजूद काफी देरी से पहुंचा और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ आवाज उठाने वाली छात्राओं को फेल करने की धमकी दे डाली। इस पर कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने स्टाफ को भगा दिया। वहीं, गंभीर घटना के बावजूद अपने कार्यालय में चाय पी रहीं प्रिंसिपल को लेकर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया। साथ ही तहरीर देकर जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से थाना क्वार्सी में तहरीर दी गई है। इसमें कहा कि कॉलेज में घुसकर छात्रा पर हमला के प...