शाहजहांपुर, मार्च 5 -- ददरौल, संवाददाता। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र से निकलने वाले छोटे लाट साहब के जुलूस के मद्देनजर प्रशासन द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। ड्यूटी चार्ट बनाए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तमाम उपकरण भी थाना परिसर में इकट्ठे कर लिए गए हैं। जुलूस के उद्गम स्थल के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था भी पूर्ण कर ली गई है। धार्मिक स्थलों को तिरपाल लगाकर ढक दिया गया है। बांस बल्ली लगाकर गली मोहल्ले के अंदर जाने वाले रास्तों को बंद करने का काम जारी है। अब इंतजार है होली के हुड़दंग का। प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र मिशन धर्मेंद्र कुमार ने बताया सुरक्षा व्यवस्था की समस्त जिम्मेदारी अपने अंतिम पड़ाव पर है। ड्यूटी चार्ट से लेकर तमाम सुरक्षा व्यवस्था के उपकरण आदि थाना परिसर में संरक्षित कर लिए गए हैं। अब होली का इंतजार है उन्होंने आम...