सहरसा, नवम्बर 12 -- सहरसा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराध की रोकथाम और सुरक्षा व्यवसथा के लिए सभी थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सघन चेकिंग के जरिए संदिग्ध गतिविधि या आपराधिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। इसके लिए पुलिस बल सक्रिय हैं। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलेभर में वाहन जांच अभियान भी तेज कर दिया गया है। पुलिस द्वारा सड़कों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है तथा आने - जाने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है। वहीं मद्य निषेध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सघन कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...