पाकुड़, दिसम्बर 27 -- हिरणपुर। कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक दिनांक 29 दिसंबर दिन सोमवार को सुबह 12 बजे हिरणपुर थाना प्रांगण में आयोजित होगी। थाना प्रभारी विनय कुमार द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस बैठक में थाना क्षेत्र के शांति समिति के सभी सदस्य, गणमान्य नागरिक, ज्वेलरी दुकानदार, पेट्रोल पंप संचालक, बाजार समिति-कमिटी के सदस्य, सभी पंचायतों के मुखिया एवं क्षेत्र के सभी दुकानदारों को बुलाया गया है। बैठक में सभी की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है। बैठक के दौरान क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की रोकथाम, त्योहारों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, आपसी समन्वय को मजबूत करने तथा पुलिस जनसहयोग को प्रभावी बनाने ज...