कोडरमा, सितम्बर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। दुर्गापूजा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए कोडरमा पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों, अंचल निरीक्षकों और थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को प्री-ब्रिफिंग दी गई। पुलिसकर्मियों को दंगा-निरोधी उपकरणों के प्रयोग का प्रशिक्षण एवं अभ्यास भी कराया गया है। वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए यातायात पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए जिला बल के साथ-साथ होमगार्ड व चौकीदारों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। भीड़ के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु सिविल दस्ता की तैनाती की गई है। महिला एवं बच्चों की सुरक्षा के लि...