गढ़वा, जुलाई 6 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शांति के साथ रविवार मनाया गया। उक्त अवसर पर समाज के लोगों के द्वारा एक से बढ़कर एक ताजिया का निर्माण किया गया था। ताजिया आकर्षण के केंद्र रहे। प्रखंड के डंडई, बेला झगड़ा, लवाही, बैरिया डदामर और रारो गांव में बने ताजिया को डंडई लवाही सिवान स्थित मिलनी स्थल पर मिलन कराया गया। उससे पहले समाज की युवकों ने हसन व हुसैन की शहादत याद कर कई नारे लगाए। उस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रही। पुलिस पदाधिकारी के साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात देखे गए। थाना के एएसआई मुनेश्वर राम विरोधी जहां दल-बल के साथ कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे वहीं मजिस्ट्रेट के रूप में प्रति नियुक्त प्रखंड के बीपीओ रंजन कुमार भी ताजिया मिलन के दौरान काफी सजग रहे। हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मनाया जाता ह...