रामपुर, नवम्बर 10 -- धार्मिक स्थल में संगत ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच मात्था टेककर अरदास की। लेकिन लंगर और चढ़ावे पर रोक जारी रही। ज्ञात हो कि तहसील क्षेत्र के गांव पसियापुरा स्थित चर्चित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे के प्रबंधन को लेकर बीती 15 सितम्बर को दो पक्षों में बड़ी हिंसा हो गई थी। इसके बाद प्रशासन द्वारा गुरुद्वारे में तालाबंदी कर दी गई थी और आम जनता का प्रवेश बाधित कर दिया गया था। परंतु गुरुद्वारे में प्रत्येक रविवार को होने वाले साप्ताहिक समागम के दृष्टिगत प्रशासन ने संगत के लिए व्यवस्था की गई। गुरुद्वारे पहुंचे श्रद्धालुओं ने मत्थे टेककर अरदास की। समागम की धार्मिक व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन ने वीर खालसा सेवा समिति के सेवादारों को लगाया हुआ है और विवाद से सम्बंधित दोनों पक्षों को दूर कर दिया गया है। गुरुद्वारे के अंदर चढ़ावे व ल...