गोरखपुर, मार्च 14 -- गोरखपुर, हिटी। चौरीचौरा व झंगहा थानाक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुल 354 स्थानों पर होलिका जली। सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि चौरीचौरा में 131 व झंगहा क्षेत्र के 223 स्थानो पर होलिका दहन हुआ। वहीं, गोला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात में 205 स्थानों पर जलाई गईं। होलिका दहन व होली को लेकर खजनी क्षेत्र के बाजार में चलह-पहल रही। थाना क्षेत्र के 137 स्थानों पर होलिका जलाई गई। गुरुवार को थानाध्यक्ष अर्चना सिंह एवं एसएस आई बलराम पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बे में गस्त किया। उधर, सहजनवां थाना क्षेत्र में 151, हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में 127 और गीडा थाना क्षेत्र में 95 स्थानों पर होलिका दहन किया गया। सहजनवा व घघसरा कस्बा के साथ ही पिपरौली, हरपुर बुदहट, डुमरी,रघुनाथपुर आदि गावों ढोल झाल लेकर टोली होली गीत व उतारा से स...