भागलपुर, जुलाई 14 -- श्रावणी मेला में कई लेयर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बावजूद गंगा घाट पर कांवरिया के झोला चोरी की घटना नहीं रुक रही है। कुछ घटना घाट पर ही पंडा-दुकानदार मिलकर सलटा दे रहे हैं, तो कुछ घटना थाना तक पहुंच रही है। रविवार को मिले गयाजी के कांवरिया गौतम सिंह ने बताया कि हमलोग 15 की संख्या में हैं। गंगा घाट पर हमारा झोला चोरी हो गया, जिसमें 20,000 नकदी और चार मोबाइल थे। इधर, बरसट्ठी बाजार, जौनपुर के कांवरिया अवधेश कुमार गुप्ता ने गंगा घाट से झोला चोरी होने की बात कही। जिसमें 12,000 रुपये नकदी एवं एक मोबाइल थी। दोनों कांवरिया ने थाना से इसकी शिकायत किए जाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...