पटना, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस के साथ ही चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर्व को लेकर राज्यभर में पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शुक्रवार और शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों में 24 घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष हर दो घंटे पर पुलिस मुख्यालय को खैरियत प्रतिवेदन देगा। इसके लिए पालीवार पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराते हुए असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई का निर्देश जारी किया है। इसमें केंद्रीय बलों की सात कंपनी के साथ ही बी-सैप व अन्य की 59 कंपनियां तैनात की गई हैं। किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए प्रखंड स्तर पर क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन किया गया है। आठ हजार ट्रेनी पुलिसकर्मियों को भी विधि-व्यवस्था में लगाया गय...