सहारनपुर, सितम्बर 27 -- एडीजी जोन भानू भास्कर ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाए। संवेदनशील और अति संवदेनशील इलाकों में कड़ी नजर रखी जाए। इन इलाकों में रोजाना पैदल गश्त की जाए। कोई अगर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। शनिवार को एडीजी जोन भानू भास्कर सहारनपुर पहुंचे। उन्होंने मां शाकम्भरी देवी मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही पुलिस लाइन सभागार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजारों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, संवदेनशील और आति संवदेनशील इलाकों को कड़ी नजर रखी जाए। इन क्षेत्रों में रोजाना पैदल गश्त की जाए। सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर क्षेत्र में भरे मेले में सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाए। सोशल मीडिया पर पुलिस नजर रखे। ...