मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर होने वाले जलाभिषेक की तैयारियों का जायजा लेने डीआईजी कलानिधि नैथानी सोमवार को औघड़नाथ मंदिर पहुंचे। उनके साथ एसएसपी डा. विपिन ताडा और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह तथा सीओ भी मौजूद रहे। डीआईजी ने सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली। मंदिर समिति पदाधिकारियों से जलाभिषेक को लेकर गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डीआईजी ने पूरे मंदिर परिसर का जायजा लिया। औघड़नाथ मंदिर का निरीक्षण करने के बाद डीआईजी ने व्यवस्थाओं को लेकर हिदायतें दीं। मंदिर के प्रवेश द्वार व निकास द्वार पर ऐसी व्यवस्था करने को कहा, जिससे श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। जल चढ़ाने के लिए व्यापक इंतजाम को कहा। पार्किंग स्थल चिह्नित कर सुव्यवस्थित पार्किंग कराने को कहा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक डायवर्जन का सख्ती से पालन हो। मंदिर परिसर एवं गर्...