आरा, नवम्बर 11 -- शहर में देर रात सड़क पर उतरे एसपी, विभिन्न इलाकों का लिया जायजा रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस की चौकसी बढ़ी, घूम रहे लोगों से की गयी पूछताछ आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता दिल्ली कार धमाके और बिहार में हाई अलर्ट के बाद भोजपुर में भी पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। इसे ले पुलिस अधीक्षक राज सोमवार की रात शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सड़क पर उतरे। उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। इस दौरान एसपी की देखरेख में शहर में प्रभावी चेकिंग अभियान भी चलाया गया। एसपी की मौजूदगी में शहर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों के अलावे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच की गई। इसके बाद एसपी रेलवे स्टेशन पहु...