पौड़ी, मई 11 -- चारधाम यात्रा और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए पौड़ी पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ संयुक्त रूप से जनपद में लगातार सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों की डिटेल खंगाली जा रही है। साथ ही चारधाम यात्रा के लिए जनपद में सभी चेक पोस्टों और बैरियरों पर वाहनों व व्यक्तियों की सघनता से चेकिंग की जा रही है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि होटल, ढाबों, रेस्टोरेन्टों, धर्मशालाओं, बस अड्डों आदि स्थानों में पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रभावी चेकिंग कर संदिग्धों और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...