जमुई, मई 10 -- जमुई। बिहार के मुख्य सचिव श्री अमृतलाल मीणा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के मद्देनजर राज्य अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। निरंतर सतर्कता तथा स्पष्ट संवाद बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा और परिचालन तैयारियों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उच्च स्तरीय बैठक में बिहार के सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उप विकास आयुक्त जमुई, नजारत उप समाहर्ता जमुई, जिला आपदा पदाधिकारी जमुई समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे l किसी भी अपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव एवं भारत की और से की गई ऑपरेशन सिंदुर के बाद सीमा पर विवाद बढ़ा हुआ है। भारतीय सेना पाक को मूहतोड़ जबाब दे रही है।

हिंद...