रामगढ़, नवम्बर 13 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की परेज परियोजना के सुरक्षा विभाग ने बुधवार की रात चोरी का कोयला लदा एक ट्रैक्टर को पकड़ा। जिसे वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस के हवाले किया गया है। इस संबंध में सुरक्षा प्रभारी अजय कुमार दास ने बताया कि बुधवार की रात्री लगभग 11 बजे कुछ लोग बाइक पर परियोजना से कोयला चोरी कर बरसोम जंगल में खड़ा एक स्वराज ट्रैक्टर पर लोड कर रहे थे। सूचना मिलने पर हजारीबाग एरिया गश्ती दल के साथ छापामारी किया गया। गश्ती दल को देखकर बाइक सवार सभी कोयला चोर भाग गए। मौके पर से बिना नंबर का एक स्वराज ट्रैक्टर मिला जिस पर लगभग दो टन कोयला लदा हुआ है। पूछ ताछ करने पर किसी ने भी ट्रैक्टर का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए। जिसके बाद ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...