रामगढ़, मई 24 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के परेज ईस्ट प्रोजेक्ट के सुरक्षा प्रभारी अजय दास ने शुक्रवार को अवैध रुप से परियोजना के कोल डिपो से कोयला चोरी कर ले जा रहे चार बाइक को पकड़ा। सुरक्षा विभाग ने कोयला चोरी में शामिल बाइक जेएच 02 एफ 5901, जेएच 02 बी पी 2482, जेएच 02 एजी 7538, जेएच 02 1325 को पकड़ कर वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस के हवाले किया है। पुलिस को दिए आवेदन में परेज सुरक्षा प्रभारी अजय दास ने कहा है कि आए दिन अल सुबह दर्जनों की संख्या में ग्रामीण परियोजना के कोल डिपो से जबरन बाइक में कोयला लोड कर चोरी करते हैं। बार-बार मना करने पर भी लोग नहीं मान रहे थे। कोल डिपो में वाहनों का आना जाना लगा रहता है। जिससे आए दिन अप्रिय घटना होने की संभावना कोयला डिपो में बनी रहती है। इस चोरी से अप्रिय घटना के साथ साथ सरका...