नई दिल्ली, अगस्त 26 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब ऐलान किया है कि वे देश में सुरक्षा विभाग का नाम बदलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अब सुरक्षा विभाग को पहले की तरह 'डिपार्टमेंट ऑफ वॉर' के नाम से जाना जाएगा। इस दौरान ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को सिर्फ डिफेंस की जरूरत नहीं है, बल्कि आक्रमण की भी जरूरत है और इसीलिए डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस का नाम बदल दिया जाना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात कार्य हुए कहा कि कुछ ही हफ्तों में आधिकारिक ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, "अगले कुछ हफ्तों में इसकी घोषणा की जाएगी। मुझे इसके लिए कांग्रेस से मंजूरी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।" ट्रंप ने कहा कि सुरक्षा विभाग का पुराना नाम ज्यादा मजबूत और असरदार लगता था और अब इसे दोबारा बदलने का वक्त आ गया है। यह भी पढ़े...