धनबाद, नवम्बर 10 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला भवन मुख्यालय में रविवार को बीसीसीएल में कंपनी स्तरीय द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बीसीसीएल के खनन क्षेत्रों में सुरक्षित खनन प्रथाओं के अनुपालन, श्रमिक सुरक्षा, सुरक्षा जागरुकता के प्रचार-प्रसार तथा अद्यतन सुरक्षा मानकों के पालन की समीक्षा था ताकि शून्य क्षति के लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके। इस क्रम में माइनिंग एवं सेफ्टी विभाग की ओर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से पिछली बैठक के अनुवर्ती कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) प्रस्तुत की गई तथा खनन सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों एवं सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान बीसीसीएल सुरक्षा समिति से चिह्नित एवं प्रकाश में लाए गए विषयों पर उपस्थित सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों ने अपना मंतव्य एवं संबोधन सदन के सामने...