उरई, नवम्बर 1 -- उरई। जिला अस्पताल में ड्यूटी में लापरवाही और अनियमितता मिलने पर सीएमएस की संस्तुति पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम झांसी ने कार्रवाई कर दो सुरक्षा गार्ड्स को हटा दिया है। जिला अस्पताल में भूतपूर्व सैनिक सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात हैं। अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक सारी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी इन्हीं गार्ड की होती है। वहीं नशे में ड्यूटी में मरीज और तीमारदारों से अभद्रता करने के आरोप में सुरक्षा गार्ड भूतपूर्व सैनिक अजय सिंह पर कार्रवाई की गई है। जबकि दूसरे सुरक्षा गार्ड संजीव कुमार सिंह जिनकी ड्यूटी के उपरांत अस्पताल के ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड में नवजात का शव बरामद हुआ था। इसमें सुरक्षा गार्ड की चूक और भारी लापरवाही सामने आई थी। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आनंद उपाध्याय की संस्तुति...