आगरा, दिसम्बर 24 -- भीड़भाड़ वाले सदर बाजार में बुधवार सुबह असामान्य सन्नाटा दिखा। दुकानें खुली रहीं, लेकिन ग्राहक नदारद रहे। पार्किंग खाली रही और दुकानदार इंतजार करते नजर आए। बाजार और आसपास की छतों पर तैनात पुलिसकर्मी दूरबीन से निगरानी करते रहे। इसका कारण सदर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का आगमन था। वे सांसद खेल स्पर्धा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि सुरक्षा में करीब 700 पुलिसकर्मी तैनात रहे। खेरिया एयरपोर्ट से स्टेडियम तक कड़ी निगरानी रही। सुबह 9 बजे से सौदागर लाइन पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बैरिकेडिंग हटाई गई और शाम को बाजार में रौनक लौट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...