मुंगेर, सितम्बर 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले भर में संचालित दो दर्जन से अधिक होटल बिना सुरक्षा मानक के संचालित हो रहे हैं। नियमत: होटल का निबंधन पर्यटन विभाग और शॉप एंड स्टेबलिसमेंट एक्ट के तहत नगर निकाय में होता है। लेकिन पर्यटन कार्यालय मुंगेर और नगर निगम में एक भी होटल निबंधित नहीं है। सभी होटल संचालक ट्रेड लाइसेंस लेकर होटल का संचालन कर रहे हैं। होटलों में फायर सेफ्टी का भी प्रबंध नहीं है। बिना अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त किए होटल संचालित हो रहे हैं। यही नहीं अधिकांश होटलों में यात्रियों को रात्रि विश्राम के साथ भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है। परंतु जिले में 2 होटल और 6 रेस्टोरेन्ट को छोड़कर किसी होटल संचालक के पास फूड लाइसेंस नहीं है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बताते हैं कि शहर के 2 होटल और 6 रेस्टोरेन्ट संचालक द्वारा ही फूड लाइसेंस...