भागलपुर, मई 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शुरुआत के बाद खिलाड़ियों और ऑफिशियल लोगों का प्रवेश मैदान में हो रहा था। सभी की बारी-बारी से पुलिसकर्मी मेटल डिटेक्टर से जांच कर रहे थे। इसी समय जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदयकांत भी प्रवेश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मी ने डीएम की जांच नहीं की। तभी डीएम ने सुरक्षाकर्मी के पास रुक कर कहा कि पहले जांच करिए फिर अंदर प्रवेश करेंगे। सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करें। सभी को जांच के बाद प्रवेश दें। इसके बाद डीएम और एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों की जांच पुलिसकर्मियों ने की। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों से मैदान पर परिचय प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...