जामताड़ा, जनवरी 14 -- सुरक्षा मानकों के अधिष्ठापन के निर्देश को आभूषण व्यवसायी करें अनुपालन, अन्यथा थाना में जाकर लिख दे बॉन्ड: एसपी जामताड़ा, प्रतिनिधि। बीते दिसंबर महीने में बालाजी ज्वेलर्स में हुई लूट एवं गोलीकांड की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकस हो गयी है। खासकर स्वर्ण व्यवसायियों से एसपी राजकुमार मेहता ने सुरक्षा मानकों के निर्देशों का अनुपालन करने का सख्त निर्देश जारी किया है। ज्वेलरी दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने कहा कि ज्वेलरी दुकानों में सुरक्षा को लेकर स्वर्ण व्यवसायी संगठन के साथ पूर्व में भी वार्ता की गई है और सुरक्षा के बाबत दुकानों में ग्रिल, चेन लॉक, सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित करने व संचालित रखने को कहा है। वही बड़े दुकानदार अलार्म लगवाने को कहा है। इसके लिए 10 दिनों का समय दिया है। अन्यथा...