देहरादून, दिसम्बर 19 -- घने कोहरे के कारण बढ़ते सड़क हादसों के बाद परिवहन विभाग चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। विभाग की टीमों ने शुक्रवार देहरादून और हरिद्वार में चेकिंग अभियान चलाकर 421 वाहनों के चालान कर तीन वाहन सीज किए हैं। चेकिंग टीमों ने सड़क किनारे खड़े ट्रक, डम्पर, ट्रेलर, ट्रैक्टर ट्रॉली वाहनों की चेकिंग की। वाहनों में रिफ्लेक्टर, इंडीकेटर, हैडलाइट, बैक लाइट, फॉग लाइट और अग्निशमन उपकरणों की जांच की। आरटीओ डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि अभियान के दौरान 421 वाहनों के चालान किए गए। जबकि तीन सीज किए हैं। आरटीओ ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें और रात्रि में वाहन की लाइटें और फॉग लाइट जलाकर रखें। यात्री बसों में भी अग्निसुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...