सोनभद्र, जनवरी 7 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा एनटीपीसी रोड सेफ्टी माह के अंतर्गत एमजीआर क्षेत्र में एक मेगा पेप टॉक का आयोजन किया गया जिसमें संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ,ने उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। कहा कि सुरक्षा जीवन के हर कदम पर आवश्यक है । कार्यस्थल पर कर्मियों से सतर्क रहने एवं कार्य के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने को कहा। ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),एस. के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम, आशीष कुमार अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा), मुकेश कश्यप, अपर महाप्रबंधक (एमजीआर), एम. एस. श्रीनिवासन (क्वालिटी चैंपियन), बिजनेस एक्सीलेंस असेसर्स की टीम तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौजूदगी दर्ज करायी। कार्यक्रम को रोचक एवं प्रभावी बनान...