बिजनौर, अगस्त 29 -- कालागढ़/अफजलगढ़। सुरक्षा बैरियर नम्बर छह के जरिए पुराना कालागढ़-नई कालोनी मार्ग आवागमन के लिए खोल दिया गया है। गुरूवार को इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। करीब 5 महीने पहले बन्द किए गए कालागढ़-नई कालोनी मार्ग को आवागमन के लिए खोल दिया गया है। सिंचाई विभाग शिविर प्रबंध खण्ड के ईई बृजेश कुमार का कहना है कि उनसे पुराना कालागढ़ वासियों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला था। प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों द्वारा कहा गया था पुराना कालागढ़-नई कालोनी मार्ग बंद होने से आबादी वाले इलाके में हिंसक वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ गई है। इस मार्ग के बंद होने से वन्यजीव आबादी में आ रहे हैं तथा हादसे की आशंका बढ़ गई है। हिंसक वन्यजीवों की आवाजाही से पुराना कालागढ़ के लोगों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है। इस मार्ग पर वन्यजीवों की च...