मथुरा, नवम्बर 13 -- थाना सदर बाजार के अंतर्गत टैंक चौराहे के समीप सुरक्षा बल की बस और ऑटो में भिड़ंत हो गयी। इसके चलते ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और ऑटो चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायल उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बुधवार शाम गांव रगनिया, सासनी, हाथरस निवासी ऑटो चालक कुंवर पाल सवारी लेकर शहर से कलक्ट्रेट की ओर जा रहा था। टैंक चौराहे से आगे सुरक्षा बल की के बस और ऑटो में भिड़ंत हो गयी। इसके चलते ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें सवार चालक समेत दो लोग घायल हो गये। घटना के बाद टैंक चौराहे के समीप जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेज ऑटो को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार अश्वनी कुमार न...