अमरोहा, नवम्बर 6 -- हसनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के पूठ घाट पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए लगाई गई बल्लियों की अनदेखी करता हुआ युवक अपने साथियों के संग गंगा के गहरे पानी में चला गया। अचानक युवक डूबने लगा। तट पर खड़े गोताखोर ने गंगा में कूद कर उसकी जान बचाई। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक अपने चार साथियों के संग पूठ धाम पर गंगा स्नान के लिए गया था। दोपहर के वक्त वह स्नान करने लगा। स्नान करते-करते हुए वह साथियों के साथ पश्चिम दिशा में चला गया, जहां प्रशासन द्वारा गहरा पानी होने का संकेतक लगाया गया था। अचानक युवक गहरे पानी में डूबने लगा। डूबने से बचने के लिए उसने अपने एक साथी को कसकर पकड़ लिया। साथी भी डूबने लगा। तट पर खड़े सतेड़ा की मढैया के गोताखोर प्रेमचंद की जैसे ही नज...