औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- नक्सली गतिविधियों की सूचना पर 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने सोमवार को स्थानीय पुलिस और एसटीएफ के साथ टंडवा थाना क्षेत्र के लखनहवा जंगल में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। अभियान का निर्देशन कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने किया, जबकि बी समवाय काला पहाड़ के निरीक्षक अरविंद्र सिंह जडेजा ने इसका नेतृत्व किया। सुरक्षाबलों ने लखनहवा जंगल के लकड़ाही पहाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। बरामद सामग्रियों में एक देसी करबाइन, 315 बोर के 11 जिंदा कारतूस, 9 एमएम पिस्टल का खाली कारतूस, राइफल की तीन स्प्रिंग, एक राइफल बट, चार एम्यूनिशन पोच, चार बट पोच और हथियार साफ करने का सामान शामिल है। जानकारी के अनुसार दोपहर को सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली इस क्षेत्र में...