गिरडीह, सितम्बर 29 -- देवरी। देवरी सीओ श्यामलाल मांझी व थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू के नेतृत्व में रविवार को चतरो बाजार एवं आसपास के गांवों में फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा महोत्सव मनाने की अपील आम लोगों से की। अधिकारियों के नेतृत्व में शामिल पुलिस कर्मी चतरो स्थित बैंक ऑफ इंडिया से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए बजरंगबली मोड़ तक गये। जहां आसपास के लोगों को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से पूजा समारोह मनाने की अपील की गई। मार्च में देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एसआई रिशु सिन्हा रामपुकार सिंह, एएसआई राधेश्याम चौधरी, बुद्धदेव उरांव, जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, उस्मान अंसारी, मोजाहिद अंसारी, मीरा तिवारी, द्वारिका हाजरा आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...