सिद्धार्थ, फरवरी 6 -- तुलसियापुर। एसएसबी सीमा चौकी महादेव बुजुर्ग व नेपाल एपीएफ ने भारत नेपाल सीमा पर बुधवार को संयुक्त रूप से गश्त कर सीमावर्ती इलाके के नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। गश्ती के बाद हुई बैठक में सुरक्षा व अन्य बिंदुओं को पर चर्चा आपस में बेहतरीन समन्वय पर जोर दिया। सी समवाय एसएसबी महादेव बुर्जुग द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट दीपक चंद और नेपाल 28 वीं एपीएफ तौलिहवा के सीमा चौकी कर्मा के निरीक्षक बिरखा भंडारी के नेतृत्व में पिलर 563 से 564 तक संयुक्त गश्त किया। वहीं बैठक में सीमा पर हो रही गतिविधि, सुरक्षा व अन्य विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रवीन सिंह, राकेश कुमार, संदीप कुमार, विक्रम कुमार, मनोज यादव, महेंद्र जौहरी और नेपाल एपीएफ के सीनियर हेड कांस्टेबल जिनेश राज भट्ट, खेमराज कांस्टेबल अनिल श्रेष्ठा, दीपक जैशी, जिनेश ब...