रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। एक करोड़ के इनामी माओवादी मिसिर बेसरा के दस्ते के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर को शनिवार शाम सीआरपीएफ 133 बटालियन में श्रद्धांजलि दी गई। राज्यपाल संतोष गंगवार, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अनुराग गुप्ता, सीआरपीएफ सेक्टर आईजी साकेत कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शहीद महेंद्र लश्कर के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों के अद्वितीय योगदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने भी शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मा...