बांका, नवम्बर 7 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। आगामी 11 नवंबर को दूसरे चरण में बेलहर विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। इसके लिए प्रखंड में विभिन्न कोषांगों का गठन कर चुनाव की सफलता को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके तहत मतदान केंद्रों पर वोटरों की बुनियादी सुविधाएं मसलन बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि को लेकर भौतिक निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं फुल्लीडुमर बीडीओ, अमित प्रताप सिंह सीओ मनोज कुमार एवं खेसर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने गुरुवार की दोपहर चुनाव के लिये आने वाले सशस्त्र सुरक्षा बलों के आवासन को लेकर खेसर प्लस टू उच्च विद्यालय एवं आदर्श मध्य विद्यालय खेसर का भौतिक निरीक्षण किया। जहां अधिकारियों ने मध्य विद्यालय खेसर में पेयजल की समस्या को लेकर पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को यहां पेयजल की सुविधा अविलं...